वोटर कार्ड आनलाइन संशोधन(Correction) कैसे करें? इन हिंदी – अगर आपकी भी वोटर आईडी में कोई गलती हो गई हैं। और आप उसे पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हो। तो इस लेख को अधूरा ना छोड़े और एक एक चीज को बारीकी से समझे। क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने वोटर आईडी में सुधार कैसे कर सकते हैं? तो आइए जानते हैं ,कि घर बैठे ही अपने वोटर आईडी में नाम, पता, फोटो आदि में सुधार कैसे करें?
कई बार क्या होता है कि वोटर आईडी में नाम गलत छपने की वजह से लोग परेशान हो जाते हैं, क्योंकि वह बड़ी मुश्किल से उसे बनवाते हैं, और उसमें एक गलती की वजह से उनको दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसा कहीं वोटर कार्ड में होता है कि कई लोगों के वोटर आईडी में नाम गलत छप जाते हैं, तो कई लोगों के एड्रेस में गलती हो जाती हैं। परंतु अब आप घर बैठ कर ही अपने मोबाइल से वोटर आईडी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसमें सुधार(correction) कर सकते हैं।
Read More – मेरा राशन मोबाइल एप्लीकेशन क्या है? मेरा राशन मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें?
वोटर आईडी में सुधार के लिए उपयोगी चीजें
- स्टेट नाम
- विधानसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र
- निर्वाचन नामवली भागसंख्या
- क्रमसंख्या
- हाउस नंबर
- निर्वाचन क्षेत्र का नाम
- स्वयं की तस्वीर
- फोन नं. आदि
वोटरआइडी कार्ड में ऑनलाइन संशोधन कैसे करते हैं? जानें
अगर आपके भी वोटर आईडी कार्ड में कोई गलती हो गई है ,और आप इसे घर बैठे ही सही (correction)
करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं को फॉलो करे, ताकि आप बहुत ही आसान तरीके से इसमें सुधार कर सकें।
स्टेप -1
सबसे पहले मतदान निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए जिसका लिंक है https://www.nvsp.in/
स्टेप- 2
साइड में जाने के बाद इस के होमपेज पर उपलब्ध ‘करेक्शन ऑफ एंट्रीज इन इलेक्ट्रोरल रॉल ‘ के नीचे लिखे फॉर्म 8 पर टैप करे। टैप करते ही फॉर्म खुल जायेगा । अब आप इस फॉर्म की वजह से कुछ भी बदलाव कर सकते हैं। परन्तु इस फॉर्म में जो भी इंफॉर्मेशन मांगी है उसी को सही तरीके से भरे।
स्टेप – 3
अगर आप फॉर्म की भाषा बदलना चाहते हैं, तो दाएं साइड में भाषा बदलने का ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।
स्टेप – 4
इस फार्म में जो भी जानकारी मांगी है, उसे सही तरीके से भरे। जिन इन्फॉर्मेशन के साथ ( *)लगा हैं, उसे अवश्य भरे। फार्म को भरते वक्त अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड को अपने साथ जरूर रख लें, ताकि आप जब भी चेंज करें आपको परेशानी ना आए।
स्टेप – 5
अगर आपको पोर्टल आईडी में नाम बदलना है तो फॉर्म मैं नाम बदलने का बॉक्स ऑप्शन दिया गया है उस पर क्लिक करें।
स्टेप – 6
जब आप अपनी सारी जानकारी फोन में भर देते है फिर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें। उसके बाद अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करें।
स्टेप – 7
अब आखरी में आपको कैपच कोड दिखेगा उसको भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
स्टेप – 8
जब आप फॉर्म को भर देते हैं, उसके बाद स्क्रीन के ऊपर रेफरेंस नंबर दिख रहा होगा उन नंबरों को आप अपनी डायरी में नोट कर लें। क्योंकि इनसे आप न्यू पहचान पत्र के एप्लिकेशन स्टेटस को चेक कर सकेंगे। नए वोटर आईडी कार्ड को बनने में 30 दिन का समय लग सकता है।
तो आपने देखा कि आप कैसे घर बैठे ही आसानी से वोटर आईडी कार्ड में संशोधन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी सामने आई होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो आप अपने मित्रों रिश्तेदारों आदि को भेजें क्योंकि यह जानकारी किसी की भी मदद कर सकती हैं।