भारत में लॉन्च हुआ Realme का धांसू फिटनेस बैंड, जानिए कीमत और फीचर्स – पूरी दुनिया समेत भारत में भी टेक्नॉलजी और नए नए गेजेट्स का क्रेस लोगों के बीच काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोग गेजेट्स को लेकर इतना ज्यादा जागरुक हैं कि नए नए गेजेट्स लॉन्च बाद में होते है लेकिन लोग उसे खरीदने के लिए बुकिंग पहले ही करवा लेते हैं। फिर चाहे बात स्मार्टफोन्स की हो या फिर स्मार्टवॉच की। हर मामले में लोगों को अब नए-नए अपडेट्स चाहिए। ऐसे में अगर आपको फिटनेस बैंड पहनने का शौक है, तो यह ब्लॉग आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
दरअसल हम जिस नए फिटनेस बैंड की बात कर रहे हैं, वह चाइनीज कंपनी रियलमी की ओर से भारत में लॉन्च किया गया है। रियलमी ने हाल ही में इस फिटनेस बैंड को भारत में लॉन्च किया है। इस फिटनेस बैंड का नाम भी Realme Band 2 है। इस फिटनेस बैंड के लॉन्च होने के बाद से इसकी सेल के लिए बुकिंग भी काफी तेजी से शुरू हो चुकी है। अगर आपको भी यह फिटनेस बैंड चाहिए, तो इसके लिए आपको इसके फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए।
Read More – टॉप 5 बेस्ट गेमिंग लैपटॉप अंडर 60000
जानिए Realme Band 2 के फीचर्स के बारे में
आइए डालते हैं रियलमी बैंड 2 के फीचर्स पर एक नजर-
- इस फिटनेस बैंड की सबसे खास बात ये है कि इसमें 1.5 इंच का टच और कलर डिस्प्ले है।
- यह फिटनेस बैंड 50 मीटर तक वाटरप्रूफ भी है।
- फिटनेस के लिहाज से बनाए गए इस बैंड में आपको ब्ल़ड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप क्वीलिटी मॉनिटर भी है।
- रियलमी बैंड 2 में 204 mAh की बैट्री है। इसकी बैट्री लाइफ 12 दिन है।
- इसमें ब्लूटूथ 5.1 भी है और साथ ही इस फिटनेस बैंड में 90 स्पोर्ट्स मोड भी हैं।
- रियलमी बैंड 2 के साथ सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये है कि इसमें डाटा स्टोरेज का फीचर भी दिया गया है।
- इस फिटनेस बैंड में एंड्रॉयड 5.1 व इससे ऊपर और आईओएस 11 व इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्टेबल हैं।
- इस फिटनेस बैंड में 50+ कस्टमाजेबल डायल फेस हैं।
- यही नहीं इस बैंड में वेदर फोरकास्ट भी चेक किया जा सकता है। जिससे आपको मौसम की जानकारी भी मिलती रहेगी।
- इसके अलावा रियलमी बैंड 2 में म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और फाइंड फोन के अलावा एसमएसएस और कॉल नोटिफिकेशन भी देखे जा सकते हैं।
कीमत भी नहीं है ज्यादा
स्मार्टवॉच के शौकीन लोगों के लिए रियलमी का यह फिटनेस बैंड एक अच्छी चॉइस साबित होगा, क्योंकि इस फिटनेस बैंड को अपना बनाने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होंगे। जी हां, यह आपके बजट में ही है। इस फिटनेस बैंड की कीमत 2999 रुपए है। जिसको आप Realme.com के अलावा रियलमी स्टोर्स और फ्लिपकॉर्ट से भी खरीदा जा सकता है। जिसकी बुकिंग 27 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है।