किसी भी कम्पनी की ब्लॉक सिम का P.U.K.Code कैसे पता करे? – कई बार क्या होता हैं कि हम अपने मोबाइल फोन में पर्सनल सिम में सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए PUK Code लगा देते हैं, या फिर कभी सिम कार्ड अपनें आप बंद हो जाता हैं और मोबाइल फोन की स्क्रीन पर इंटर PUK Code लिखा आता है। लोग समझ नही पाते है की आखिर ये हुआ क्या हैं? एवम् इसमें कोनसा Code डाले।
अगर आपके भी सिम में PUK Code लग जानें के कारण समस्या हो रही है, तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें, क्योंकी आज हम जिओ, एयरटेल, आइडिया, ओडाफोन, बीएसएनएल आदि कोई सी भी SIM का PUK Code कैसे खोलते हैं?
P.U.K.(prasonal unbloking key) Code क्या हैं?
PUK.का अर्थ है – पर्सनल अनब्लॉकिंग की है। ये सिम को सिम को सिक्योर रखने का काम करता है। जो की सिम खोने पर आपकी अनुमति के बिना आपके मोबाइल नंबर कोई भी गलत यूज नही कर सकता। ये सभी कंपनियों की सिम को सिक्योर रखने का कार्य करता है।
Read More – लड़की की आवाज में ऑडियो कैसे बनाएं?
परंतु आप पी. यू. के. Code भूल जाए , तो आप किसी भी हालत में अपने मोबाइल नंबर का उपयोग नही कर सकेंगे। आप अगर तीन बार से ज्यादा गलत Code डालते है तो आपके सिम का पी.यू.के.Code ब्लॉक हो जायेगा। तो हम आपको बताएंगे कि आप अपनी सिम का PUK.Code कैसे तोड़ सकते है।
जिओ, आइडिया, एयरटेल, ऑडाफोन, बीएसएनएल सिम का PUK.कैसे मालूम करे?
किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर के सिम का पी. यू. के. मालूम करने का सबसे अच्छा तरीका है की उसके कस्टमर केयर से बात करे। कस्टमर केयर ऑपरेटर आपसे उनीश डिजिट Code पूछेगा जो कि सिम के पीछे छिपे होते हैं । आप उन्हे पहले ही एक कागज में लिख ले। कस्टमर केयर ऑपरेटर आपसे और भी कही जानकारी मांगता है, जैसे सिम किसके नाम है, पता आदि जानकारी मांगता हैं, आपको सही सही जानकारी ही बतानी है।
तो आइए ,हम आपको एक एक करके भारत की सभी टेलीकॉम ऑपरेटर के सिम के पी. यू. के. Code कैसे खोलते हैं।
जियो सिम का पी. यू. के. Code कैसे मालूम करे?
- जिओ के कस्टमर केयर नंबर 1991 पर कॉल करें।
- कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें
- आपको भी जिओ सिम के PUK Code का नंबर जानना है तो आप कस्टमर केयर के ऑफिसर को बताएं।
- उसके साथ ही सिम कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी कस्टमर केयर ऑपरेटर को बताएं।
- जब आप अपनी सारी जानकारी कस्टमर केयर ऑपरेटर को बता देते हैं तो आपको अपना PUK Code मिल जाता है ,जिसको डाल कर आप अपने सिम को अनब्लॉक कर सकते हैं।
एयरटेल सिम का PUK.Code कैसे मालूम करे
- एयरटेल कस्टमर केयर के 198 नंबर पर कॉल करें।
- कॉल करने के बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें
- अब आपकी जिस भी SIM का PUK Code जानने के लिए कस्टमर केयर ऑपरेटर को सारी सही इंफॉर्मेशन देवे।
- सारी इनफार्मेशन मिलने के बाद आपको PUK Code बता दिया जाएगा
- जिसको डालकर आप नसीम को अनब्लॉक कर सकते हो।
वोटाफोन SIM का PUK. Code कैसे मालूम करे?
- वोडाफोन कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 111 या 198 पर कॉल करें
- उसके बाद कस्टमर केयर ऑपरेटर से संपर्क करने का विकल्प चुने
- उसको सारी जानकारी देवें, जानकारी से आने पर आपको अपना PUK Code मिल जाएगा।
निष्कर्ष
आशा है कि आप को मालूम हो गया होगा कि एयरटेल ,जिओ , आइडिया आदि के PUK Code कैसे पता करते हैं। अगर यह अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।