Post Office में RD Account पर कितना ब्याज मिलता है? – हेलो मित्रों! अगर आपको पता नहीं हैं कि Post Office में RD Account पर कितना ब्याज मिलता है? एवम् आरडी अकाउंट को कैसे खुलवा सकते हैं? तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस में आरडी पर कितना ब्याज मिलता है? एवं RD Account क्या हैं? इससे संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं। लेकिन उससे पहले हम पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट के बारे में जानेंगे। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट क्या हैं?
Post Office RD Account एक परिचय
RD Account का मतलब Recurring Deposit हैं। Post Office RD Account 5 वर्षों के लिए खुलता हैं। इस अकाउंट में प्रत्येक महीने कम से कम ₹100 जमा करना आवश्यक है। इससे अधिक आप कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं। लेकिन वह रकम दस के गुणाक में होनी चाहिए। जब 5 वर्ष पूरे हो जाते हैं तो आप की सारी रकम और ब्याज को मिलाकर आपको दी जाती हैं ।
अगर आपका आरडी अकाउंट 15 तारीख के पहले खुला है तो फिर बाद के प्रत्येक महीने में 15 तारीख के पहले ही पैसा जमा करना जरूरी है। लेकिन अगर आपका अकाउंट 15 तारीख के बाद खुला है तो फिर आपको प्रत्येक महीने की Last date के पहले रुपए जमा करना आवश्यक है। परंतु अगर आप प्रत्येक महीने में निर्धारित तारीख के पहले रुपए जमा नहीं कराते हैं तो फिर 1% के हिसाब से आपको पेनाल्टी भी देनी पड़ती है। जब तक आप पेनल्टी जमा नहीं करेंगे तब तक आप दूसरी किस्त नहीं दे सकते।
कोई भी भारत में रहने वाला नागरिक अपने नाम से पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट को खुलवा सकता है। अगर किसी बच्चे की उम्र 10 वर्ष से अधिक हैं तो वह भी ऑडियो अकाउंट खुलवा सकता है। इस अकाउंट को दो या तीन व्यक्ति भी मिलकर साझा अकाउंट खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट को आप अपने पास के पोस्ट ऑफिस में स्वयं के नाम से ही खुलवा सकते हैं। आरडी अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड ,फोटो साथ में जरूर ले जाएं।
Read More – LIC के IPO के बारे में जानने लायक कुछ जरूरी बातें
Post Office में RD Account की वर्तमान ब्याज दर
RD account को कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है। वर्तमान में Post Office RD Account पर इस समय 5.8% ब्याज दर मिलती है। RD account पर इस ब्याज दर को एक अप्रैल 2020 से लागू किया गया। भारत सरकार के द्वारा हर तिमाही के लिए घोषणाएं की जाती। लेकिन पिछली छः तिमाहियों से इस ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
RD Account में जमा पैसों पर ब्याज दर तो हर महीने जोड़ी जाती हैं, परंतु आपके खाते में जमा तिमाही के अंत में ही होती हैं। RD account एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमें प्रत्येक महीने एक निश्चित रकम को जमा करनी पड़ती है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट पर ब्याज दर क्या हैं? एवं आरडी अकाउंट क्या है? से संबंधित आपको सारी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप भी आरडी अकाउंट खुलवाने के इच्छुक हैं तो अपने पास के पोस्ट ऑफिस में जाकर इसको खुलवा सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हैं तो इसे अपने मित्रों को एवं करीबी लोगों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं