फिजीकल एजुकेशन में करियर कैसे बनाये – आज के समय मे कंपटीशन से भरे इस जमाने में आज के समय में हर व्यक्ति सफल होने के लिए और पैसा कमाने के लिए भागदौड़ कर रहा है। ऐसे में सफल होने के लिए व्यक्ति का फिट होना भी जरूरी है जिससे कि वह फिजिकली मेहनत करने के लिए योग्य हो। अगर आप उन लोगों में से हो जिन्हें फिट रहने में रुचि होती है और साथ ही वह दूसरों को भी फिट बनाए रखने में रुचि रखते हैं तो फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में आपके लिए बेहतरीन स्कोप हो सकता है।
जी हाँ, फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र हमारे देश में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें काबिल व्यक्ति अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पड़े क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘फिजिकल एजुकेशन में करियर कैसे बनाएं’ के विषय में जानकारी देंगे।
फिजिकल एजुकेशन क्या होती हैं?
सबसे पहले जिन लोगों को फिजिकल एजुकेशन के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होने बता दें कि फिजिकल एजुकेशन का मतलब न केवल खुद फिट रहना बल्कि दूसरों को फिट रखने की क्षमता होती है। शरीर की स्थिति के अनुसार फिट कैसे रहना है अर्थात क्या खाना है, किस तरह की एक्सरसाइज अधिक करनी है और किन चीजों का अवार्ड करना है इन सभी चीजो की जानकारी एक फिजिकल एजुकेटर को रहती है।
क्योंकि लोग फिट रहना पसंद करते हैं तो वह फिजिकल एजुकेटर को इसके लिए भुगतान करते हैं जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर हो सकता है। ऐसे में फिजिकल एजुकेशन बनने के लिए फिजिकल एजुकेशन लेनी पड़ती हैं।
यह हैं बेहतरीन फिजिकल एजुकेशन कोर्स
फिजिकल एजुकेशन में करियर बनाने के लिए कैंडिडेट का 12वी कक्षा पास किया हुआ होना आवश्यक हैं। इसके अलावा यह कोर्स तब करना बेहतर होता हैं जब छात्र की फिटनेस के क्षेत्र में रुचि हो। फिजीकल एजुकेशन के क्षेत्र में अगर बढ़ने के लिए एक बेहतरीन कोर्स B.PEd का कोर्स उपलब्ध हैं जिसे करने के बाद बेहतरीन स्कोप के लिए छात्र चाहे तो इसका मास्टर कोर्स भी कर सकता हैं।
इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कुछ अन्य विकल्प जैसे कि C.PEd और D.PEd भी किया जा सकता हैं। C.PEd एक सर्टिफिकेट कोर्स हैं और D.PEd एक डिप्लोमा कोर्स हैं।
यह यूनिवर्सिटी करेगी इन कोर्सेज को करने में मदद
फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में लोगो की जरूरत हैं लेकिन इसे आज भी कम छात्र परस्यू करते हैं। देश मे कई कॉलेज और यूनिवर्सिटीज ऐसी हैं जो फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में मौजूद बैचलर, मास्टर, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं।
वैसे तो आपको हर बड़े शहर में ऐसे कई यूनिवर्सिटी कॉलेज मिल जाएंगे जो इस क्षेत्र के काम करते हैं लेकिन कुछ लोकप्रिय कॉलेजों की बात की जाए तो उनमे जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली, मनिपाल यूनिवर्सिटी, मनिपाल, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस (दिल्ली), कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (पुणे), एमिटी स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस (नोएडा) आदि शामिल हैं।
फिजिकल एजुकेशन सम्बन्धित कोर्स करने के बाद करियर विकल्प
किसी भी कोर्स को करने से पहले उसे करने के बाद मौजूद करियर विकल्पों के बारे में भी पता कर लेना चाहिए। किसी बेहतरीन संस्थान से फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में पढ़ाई करने के बाद स्पोर्ट्स एकेडमी, हेल्थ क्लब, स्कूल, कॉलेज आदि में जाकर नौकरी प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अलावा जो छात्र फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में पढ़ाई करते हैं उन्हें डिफेंस कर पुलिस सेवाओ में प्राथमिकता दी जाती हैं।
इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन से संबंधित पढ़ाई करवाने के लिए भी इसके कोर्स करने वाले छात्रों को लिया जाता है। अगर बात की जाए पदों की तो फिजिकल ट्रेनर कोच, शिक्षक, प्रोफेसर, स्पोर्ट्स मैनेजर, फिजिकल ट्रेनर आदि पदों पर इन कोर्सेज को करने के बाद नौकरी की जा सकती हैं।
अब घर फिजिकल एजुकेशन से संबंधित कोर्स करने के बाद मिलने वाली सैलरी की बात की जाए तो सामान्य पदों में मिलने वाली शुरुआती सैलरी ₹20000 से लेकर ₹25000 तक नहीं सकती है तो वहीं दूसरी तरफ खोज करने के बाद मिलने वाली सरकारी नौकरियों में काफी अच्छी तनख्वाह मिल सकती है।
वहीं अगर आप सटीक रूप से क्षेत्र की एक्सपर्टीजमेंट प्राप्त करके फील्ड में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करो तो काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। ऐसे में अगर आपकी फिजिकल एजुकेशन क्षेत्र में रुचि है तो इससे संबंधित कोर्स करना आपके लिए एक बेहतरीन डिसीजन साबित हो सकता है।