OnePlus nord 2 स्मार्टफोन 22 जुलाई 2021 को होगा लॉन्च जानिए इसका फीचर्स और रिव्यू? – तो दोस्तों जैसे कि यह हम जानते हैं कि पिछले साल one plus Nord जो लॉन्च हुआ था वह बहुत ही सक्सेसफुल रहा था और इसी को देखते हुए कंपनी ने मार्केट में एक बार फिर इस फोन के Nord सीरीज को थोड़ा और बेहतरीन करके मार्केट में लांच करने जा रहा है. one plus Nord 2 जुलाई 22 को लांच होने जा रहा है. और यह ऐमेज़ॉन पर लॉन्च होगा. पहले जो one plus Nord लांच हुआ था उससे बेहतरीन इसके फीचर्स होंगे. One plus Nord 2 का लुक बहुत ही लोगों को पसंद आया है और यह फोन आने वाले 22 जुलाई को बहुत ही ज्यादा बिकने वाला है.
अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहेगा हम इसमें इस फोन के फीचर प्राइस और इस फोन रिव्यू के बारे में आपको बताएंगे.
One plus Nord 2 स्मार्टफोन : प्राइस और लॉन्चिंग डेट
One plus कंपनी ने अपना न्यू स्मार्टफोन Nord 2 स्मार्टफोन को इंडिया में 22 जुलाई को लांच करने जा रही है। कंपनी स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 120gb स्टोरेज की सुविधा दे रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की मार्केट प्राइस 22999 रुपए रखी है। बाकी है इस स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन के माध्यम से की जाएगी। या स्मार्टफोन अमेजॉन प्राइम डे 26-27 जुलाई को सेल ऑन किया जाएगा.
One plus Nord 2 : डिजाइन और डिस्प्ले
One plus Nord 2 दोस्तों कंपनी ने इस फोन का डिजाइन बहुत ही यूनिक रखा है और और यकीन मानिए किया फोन का डिस्प्ले और डिजाइन देख कर आप बहुत ही प्रसन्न होंगे क्योंकि कंपनी ने इस फोन का डिजाइन और डिस्प्ले ही ऐसा रखा है .हम आपको बता दें कि इसमें 6.43 का डिस्प्ले है . इस फोन में आप एचडी क्वालिटी वीडियो और हाई ग्रैफिक्स का इस्तेमाल करके आप इस फोन का आनंद उठा सकते हैं।
One plus Nord 2 : कैमरा सेटअप
इस फोन में कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में लॉन्च कर रही है इस फोन में आप रीयर कैमरा 50 मेगापिक्सल कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइट एंगल और 5 मेगापिक्सल का लेंस दिया जा रहा है। यही नहीं दोस्तों बल्कि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन का कैमरा बहुत ही जबरदस्त है। अगर हम फ्रंट कैमरे की बात करते हैं तो 32 मेगापिक्सल का इसका फ्रंट कैमरा दिया गया है जोकि सेल्फी को हमारे एकदम रियल तरीके से कैप्चर करता है। जैसे कि आप जानते हैं कि वनप्लस नोट कंपनी कैमरे के मामले में बहुत ही अच्छी है और इस फोन का कैमरा काफी लुभाने वाला है।
One plus Nord 2 : बैटरी बैकअप
इस फोन की बैटरी बैकअप काफी बेहतरीन है जोकि 4500mh का है। इस फोन की बैटरी को आप लगातार 24 घंटा यूज कर सकते हैं। इस फोन की बैटरी काफी बेहतरीन है जैसा कि आप यह जानते हैं कि वनप्लस की कंपनी फोन की बैटरी के बारे में काफी ध्यान रखती है और इस फोन में भी कंपनी ने काफी ध्यान देकर बनाया है।
One plus Nord 2 : रिव्यू
दोस्तों अगर आप कम पैसे में एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो 1 प्लस नोट दो आपके लिए बहुत ही अच्छा फोन है। इस फोन में कंपनी ने आपको आपके बजट में ही सारे फीचर्स देने का प्रयास किया है और यह फोन आने वाले 22 जुलाई को बहुत ही ज्यादा बिकने वाला है।