इस हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं 2 कंपनियों के IPO, निवेशक हो सकते हैं मालामाल – कोरोना संकट के बावजूद निवेशकों ने पिछले एक ताल में शेयर मार्केट से काफी अच्छे पैसे बनाए हैं। जहां एक और कई कंपनियों का प्रदर्शन काफी नीचे रहा तो कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को 7 से 8 गुना तक का मुनाफा भी दिया। यदि आप किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो यह हफ्ता आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते दो कंपनियों Glenmark Life Sciences और Rolex Rings के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं दोनों कंपनियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनमें निवेश करके आप मालामाल हो सकते हैं।
GlenMark Life Sciences IPO Opening & Price Band
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का आईपीओ 27 जुलाई को ओपन होने वाला है जो 29 जुलाई को बंद होगा। ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का प्राइस बैंड ₹695 से लेकर ₹720 है। यदि आप ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज कंपनी का शेयर प्राप्त करना चाहते हैं तो अधिकतम रेट पर आईपीओ सब्सक्राइब करें। क्योंकि यदि इस कंपनी का आईपीओ पूरा सब्सक्राइब हो जाता है तो फिर लॉटरी के माध्यम से शेयर अलॉट किए जाते हैं। ऐसे में यदि आपने कम रेट में आईपीओ सब्सक्राइब किया है तो आपको एलॉटमेंट प्रोसेस में शेयर न मिलने के भी चांस हो सकते हैं। लेकिन यदि आप सबसे अधिक रेट से आईपीओ सब्सक्राइब करते हैं तो लॉटरी के माध्यम से आपको शेयर अलॉट हो सकते हैं। यदि आप आईपीओ में निवेश करना जानते हैं तो लॉटरी के माध्यम से शेयर एलॉटमेंट के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे।
Read More – राकेश झुनझुनवाला ने एडलवाइज फाइनेंशियल के स्टॉक में निवेश को बढ़ाया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज 1060 करोड़ रुपए का आईपीओ जारी करेगा और 63 लाख से ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे। इस कंपनी ने अपना प्राइस बैंड काफी अधिक किया है क्योंकि वह इस आईपीओ के जरिए 1513.6 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य बना रही है। हालांकि इस आईपीओ में निवेशक को कम से कम 20 शेयर खरीदना पड़ेगा। इस हिसाब से रिटेल निवेशक को कम से कम ₹14400 का निवेश अवश्य करना होगा।
आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने के बाद कंपनी अपना बकाया रकम चुकाने के लिए खर्च करेगी। बकाया रकम चुकाने के लिए कंपनी लगभग 800 करोड रुपए का खर्च करेगी और बाकी 152.76 करोड रुपए कंपनी के विकास एवं रोजमर्रा के काम में खर्च किए जाएंगे। कंपनी ने एपीआई बिजनेस को अलग करने में खर्च किया था जिसके चलते काफी रकम बकाया हो गया था।
Rolex Rings IPO Opening & Price Band
28 जुलाई को रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ ओपन होने वाला है जो 30 जुलाई तक खुला रहेगा। रोलेक्स रिंग्स का प्राइस बैंड ₹880 से ₹900 तक तय किया गया है। यदि आप रोलेक्स रिंग्स का शेयर प्राप्त करना चाहते हैं तो अधिकतम रेट पर आईपीओ सब्सक्राइब करें। क्योंकि यदि रोलेक्स रिंग का आईपीओ पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया तो लाटरी के माध्यम से शेयर एलॉटमेंट किया जाएगा। ऐसे में अधिक कीमत पर किया गया आईपीओ सब्सक्राइब आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
ऑटो मशीनरी बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग आईपीओ के जरिए 731 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य बना रही है। इसमें 56 करोड रुपए के ताजे शेयर जारी किए जाएंगे। इतना ही नहीं इसमें मौजूदा निवेशकों द्वारा 75 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का भी प्रस्ताव रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 27 जुलाई को ओपन होने वाला है।
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और कंपनी के जनरल कारपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। यदि आप रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 16 शेयर खरीदने पड़ते हैं। आईपीओ सब्सक्राइब करने के बाद शेयरों की लिस्टिंग 16 अगस्त को की जाएगी।