Jio Phone Next और itel में कौन सा मोबाइल ज्यादा बेहतर है? – आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं jio phone next और आइटल में कौन सा मोबाइल ज्यादा बेहतर है? jio phone next और itel A26 में अंतर क्या है? तो साथियों अगर आप भी jio phone next और itel A26 के बीच अंतर जानना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि दोनों में से कौन सा मोबाइल ज्यादा बेहतर है? तो इस आर्टिकल को आखरी तक पूरा पढ़िए।
साथियों अगर आप टेलीविजन में न्यूज़ देखते हैं या फिर अखबार पढ़ते हैं तो आपने सुना होगा अभी हाल ही में jio phone next और itel A26 नाम के दो फोन लांच होने जा रहे हैं। यह दोनों फोन इतने ज्यादा सुविधाजनक है और इनमें इतने ज्यादा फीचर्स हैं कि हर कोई कंफ्यूज है कि उन्हें कौन सा फोन लेना चाहिए? यदि बात jio phone next की करें तो जिओ कंपनी भी मार्केट में बहुत पुरानी है और जिओ कंपनी ने पहले भी अपना मोबाइल लांच किया है जो सुपर डुपर हिट था। वहीं दूसरी तरफ से भी बात करें itel A26 मोबाइल फोन की तो आइटम भी एक ऐसी कंपनी है जो बहुत कम कीमत पर बेहतरीन सुविधाओं के साथ लोगों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराती है।
Read more – भारत में लॉन्च हुआ Realme का धांसू फिटनेस बैंड, जानिए कीमत और फीचर्स
बहुत से लोग कंफ्यूज है कि उन्हें जिओ का फोन खरीदना चाहिए कि itel A26 का फोन खरीदना चाहिए? आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए इस आर्टिकल में हम आपको jio phone next और आइटम के बीच में डिटेल से अंतर बताएंगे। इस अंतर को समझने के बाद आप आसानी से समझ जाएंगे कि आपके लिए jio phone next ज्यादा बेहतर रहेगा या itel A26 ज्यादा बेहतर रहेगा।
Jio Phone Next और itel में कौन सा मोबाइल ज्यादा बेहतर है?
आइए साथियों अब हम आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए आपको बताते हैं jio phone next और itel A26 में कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है? jio phone next और itel A26 के बीच अंतर नीचे बताया गया है।
डिस्प्ले
आइए साथियों सबसे पहले हम आपको बताते हैं jio phone next में और itel A26 फोन में आपको डिस्प्ले कितना दिया जाएगा? आपकी जानकारी के लिए बता दूं यदि आप jio phone next खरीदते हैं तो इसमें आपको 5.45 सेंटीमीटर का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसी के साथ मैं आपको कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास का भी सपोर्ट मिल जाएगा जिससे आपके मोबाइल को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ itel A26 के मोबाइल में आपको 5.7 सेंटीमीटर स्क्रीन मिल जाएगी लेकिन इसमें आपको किसी भी तरह का गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट नहीं मिलेगा।
स्टोरेज
अगर स्टोरेज के दृष्टिकोण से दोनों मोबाइल फोन की तुलना की जाए तो यहां पर आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी क्योंकि jio phone next और itel A26 फोन दोनों का स्टोरेज बराबर है। दोनों मोबाइल फोन में आपको 2GB रैम तथा 32GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
कैमरा
किसी भी मोबाइल फोन में कैमरा बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। कैमरे के दृष्टिकोण से देखने पर jio phone next itel A26 से बहुत ज्यादा आगे है। आपको जानकर हैरानी होगी jio phone next में आपको 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा तथा सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। वहीं दूसरी तरफ itel A26 के फोन में आपको बैक कैमरे के रूप में 5 मेगापिक्सल तथा फ्रंट कैमरे के लिए 2 मेगापिक्सल का सपोर्ट मिलता है।
बैटरी बैकअप
यदि हम बैटरी बैकअप को लेकर दोनों मोबाइल फोन की तुलना करें तो यहां पर देखने को मिलता है कि जिओ मोबाइल फोन में आपको 3500 एमएएच की बैटरी मिलती है जबकि itel A26 में आपको 3050 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलता है।
कीमत
आइए साथियों अब आखरी में हम आपको दोनों के बीच कीमत का अंतर बताते हैं। यदि आप jio phone next खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹6499 खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन itel A26 का स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको केवल ₹5232 खर्च करने पड़ेंगे। इस मामले में jio phone next महंगा है।
निष्कर्ष
तो साथियों अब आप ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर तुलना कर सकते हैं कि आपके लिए दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर रहेगा? यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी दी। आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया jio phone next तथा itel A26 फोन में कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है?