बारहवीं कक्षा के बाद कॉलेज और कोर्स का चुनाव कैसे करें‘ – अगर आप 12वी कक्षा पर कर चुके हो या फिर करने वाले हो तो आपके दिमाग मे ’12वी कक्षा के बाद क्या कोर्स करे’ और ’12वी कक्षा के बाद कौनसे कॉलेज में जाये’ जैसे सवालों का आना जायज हैं। कॉलेज और कोर्स का चुनाव करना इतना आसान नही होता और इसके अलावा यह काम भी काफी सतर्कता के साथ करना जरूरी हैं क्योंकि एक लगत चुनाव के चलते आगे आने वाले करियर में काफी समस्याए देखने को मिल सकती हैं।
ऐसे में अगर आपको समझ में नहीं आ रहा कि ‘बारहवीं कक्षा के बाद कॉलेज और कोर्स का चुनाव कैसे करें’ (How to Select Collage and Course After 12th) तो इस लेख को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करते हो आप आसानी से बारहवीं कक्षा के बाद अपने लिए एक बेहतरीन कॉलेज और कोर्स का चुनाव कर सकेंगे।
Tips to Choose a Collage and a Course: बारहवीं के बाद इस तरह से करे कॉलेज और कोर्स का चुनाव
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि 12वीं के बाद एक बेहतरीन कोर्स और एक अच्छे कॉलेज को चलना काफी ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि अगर हम इस मामले में थोड़ी बहुत भी ढील बरत दे तो आने वाले समय आने की हमारे आगे के करियर में हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एक बेहतरीन कोर्स या कॉलेज का चुनाव आपको काफी सोच समझ कर करना होता है और यह इतना आसान भी नहीं है लेकिन निम्न एप्स के माध्यम से आप थोड़ी मदद प्राप्त कर सकते हो:
अपनी रुचि की पहचान करे
अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन कोर्ट का चुनाव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रुचि की पहचान करनी होती। दसवीं कक्षा पास करने के बाद जिस तरह से अपनी रूचि के अनुसार आपने 11वीं कक्षा में किसी स्पेसिफिक विषय को चुना था उसी तरह से 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको अपनी रूचि के अनुसार सभी कोर्सेज की समझ लेनी होगी और बाद में डिसीजन लेना होगा कि आप को इनमें से कौन सा कोर्स करना है।
कोर्स का स्कोप जाने
बारहवीं कक्षा के बाद आप जिस कोर्स को करने की सोच रहे हो तो आपको उस कोर्स की तरफ जाने से पहले एक बार उसका स्कोप भी अच्छे से चेक कर लेना है। काफी सारे छात्र ऐसे कोर्सेज का चुनाव कर लेते हैं जिनका महत्व वर्तमान समय मे थोड़ा कम हैं और इस गलत चुनाव के चलते उन्हें बाद में नौकरी ढूंढने का अपना कलर बनाने में दिक्कत होती हैं। ऐसे में आपको जिस भी कोर्स में रुचि है उसे परस्यू करने से पहले आपको उसके आगे के स्कोप के बारे में पता कर लेना चाहिए।
भविष्य को समझने की कोशिश करे
इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि परिवर्तन संसार का नियम है और यह हमेशा चलता रहता हैं। आज से कुछ सालों पहके तक जो नौकरिया थी वह आज काफी कम रह गयी है और आगे शायद खत्म हो जाएगी। कुछ सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहे है तो कुछ सेक्टर तेजी से खत्म हो रहे हैं तो ऐसे में आपको अपने कोर्स को चुनते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका कोर्स आपको किस तरह के सेक्टर में लेकर जाएगा और क्या उसमे आपकी नौकरी या व्यवसाय आगे सुरक्षित रहेगा।
काउंसलर की मदद ले
आज के समय मे ऐसे कई काउंसलर मौजुद हैं जो कन्फ्यूजन में फंसे लोगों की मदद करके उनकी समस्या का समाधान करते हैं। काफी सारे एजुकेशन संबंधी काउंसलर भी मौजूद है जो पहले आप को समझेंगे और आपको बताएंगे कि किस तरह का कोर्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप इंटरनेट पर सर्च करोगे तो आपको ऐसे कभी सारी काउंसलर मिल जाएंगे जो इस चीज में आपकी मदद करेंगे। यह काउंसलर आपको इस नतीजे तक आसानी से पहुंचा देंगे कि आपको कौन से कोर्स का चुनाव करना चाहिए।
इस तरह से कर सकते हैं कॉलेज का चुनाव
आज के समय में बेहतरीन मार्केटिंग के चलते यह पता ही नहीं लगता कि हमें हमारे कोर्स के लिए कौन से कॉलेज का चुनाव करना चाहिए तो ऐसे में आप अपने आसपास के बेहतरीन कॉलेज की लिस्ट बनाकर उन सभी में टेस्ट ले सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा कॉलेज बेहतर रहेगा। इसके अलावा आप उन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों से बातचीत करके पता कर सकते हैं कि यह कॉलेज कैसा है और यहां पर आपको कैसा एनवायरमेंट मिलेगा। इस तरह से आप आसानी से अपने लिए एक बेहतरीन कॉलेज को चुनाव कर सकेंगे।
निष्कर्ष!
आज के समय में कंपटीशन इतना तेजी से बढ़ता जा रहा है कि शिक्षा और कैरियर के क्षेत्र में हुई छोटी सी गलती हमें आगे तक परेशान कर सकती है। बारहवीं कक्षा के बाद कोर्स और कॉलेज का चुनाव काफी सावधानी से करना होता है क्योंकि यही आपका करियर निर्धारित करते हैं। बारहवीं कक्षा के बाद क्या करना है और कहां पर करना है जैसे सवालों पर क्लियर रहना आसान नहीं होता और यही कारण है कि हमने आज का यह लेख लिखा है जिससे कि छात्रों को कोर्स और कॉलेज चुनने में थोड़ी आसानी रह सके।