बीते 1 साल में 9100 फीसदी तक रिटर्न देने वाले स्टॉक्स, इनके निवेशक बन गए लखपति – शेयर बाजार में निवेश करना एक अच्छी आदत होती है लेकिन इसके लिए काफी जानकारी होनी चाहिए। जिससे आपको नुकसान कम से कम उठाना पड़े और शेयर में उछाल से आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। हालांकि ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव की गारंटी कोई भी नहीं ले सकता है। हालांकि इन दिनों बाजार में तेजी को देखते हुए निवेश के लिए अच्छा समय माना जा रहा है।
हालांकि अगर आप इन दिनों शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको पेनी स्टॉक में निवेश करना चाहिए। पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं, जिनका बाजार वैल्यू काफी कम होता है। इनकी कीमत आमत तौर पर 25 रुपए से भी कम होती है। हालांकि यह आकर्षक होने के साथ-साथ जोखिम भरे भी होते हैं।
हालांकि आज हम आपको कुछ ऐसे पेनी स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें जोखिम काफी अधिक होने के बावजूद पिछले 1 साल में निवेशकों को काफी भारी रिटर्न मिला है।
गणेश हाउसिंग (629% रिटर्न)
अगर हम पेनी स्टॉक में सबसे कम रिटर्न देने वाले स्टॉक्स की बात करें, तो इसमें गणेश हाउसिंग का नाम सबसे नीचे आएगा। इसके स्टॉक्स अक्टूबर 2020 में 25 रुपए में थे, जो कि मौजूदा समय में बढ़कर 182 रुपए में हो गए हैं। इसने अपने निवेशकों को 1 साल में 629 फीसदी का रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत में रियल स्टेट और निर्माण व्यवसायों के लिए जानी जाती है।
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (938% रिटर्न)
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है वारी रिन्यूएबल टेक्नोल़ॉजीज का। इसके स्टॉक्स में बीते 1 साल में 938 फीसदी का उछाल आया है। इसकी कीमत अक्टूबर 2020 में जहां 17.8 रुपए थी, तो वहीं अब यह बढ़कर 185 रुपए हो गया है। यह समूह भारत में काम करने वाली एक अक्षय ऊर्जा कंपनी है और बिजली के कारोबार में लगी हुई है।
Read More – अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
टाटा टेलीसर्विसेज (1223% रिटर्न)
इसके स्टॉक्स की कीमत एक साल पहले अक्टूबर 2020 में जहां 3 रुपए थी, तो वहीं अब यह बढ़कर 40 रुपए हो गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को 1223 फीसदी का रिटर्न मिला है। टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड बुनियादी और सेलुलर दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने के लिए जानी जाती है।
आदिनाथ टेक्सटाइल्स (4717% रिटर्न)
भारत में मिश्रित एक्रेलिक और बिना सिले सूटिंग, शर्टिंग और ड्रेस सामग्री का कारोबारी करने वाली आदिनाथ टेक्सटाइल्स के स्टॉक्स में भी बीते एक साल में 4717 फीसदी का उछाल आया है। बीते एक साल में इसके स्टॉक्स 1.48 रुपए से बढ़कर 71 रुपए के हो गए हैं। यह उछाल के मामले में दूसरे नंबर पर है।
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (9113% रिटर्न)
बीते एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने के मामले में इसका नाम सबसे ऊपर है। अक्टूबर 2020 में इसके स्टॉक्स जहां 1.24 रुपए के थे, जो कि अब बढ़कर 114 रुपए के हो गए हैं। इसका मतलब यह है कि इसने अपने निवेशकों को 9113 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह समूह समुद्री माल ढुलाई के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करता है। जिसमें प्रलेखन, पैलेटाइजेशन, धूमन, कार्गो पर्यवेक्षण और लोडिंग का काम शामिल है।