एथिकल हैकिंग में करियर कैसे बनाये? – पिछले कुछ सालों में हमारे देश में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काफी विस्तार किया है जिसके चलते हुए देश में डिजिटलाइजेशन भी काफी तेजी से हो रही है। ऐसे में प्रौद्योगिकी और तकनीकी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के पास आगे बढ़ने के कई विकल्प हैं। अगर आप सॉफ्टवेयर और इंटरनेट की दुनिया में रुचि रखते हैं तो एथिकल हैकिंग में भी आप अपना करियर बना सकते हैं।
जैसे-जैसे इंटरनेट का विस्तार हो रहा है वैसे ही साइबर क्राइम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इस क्राइम को रोकने के लिए एथिकल हैकर्स की जरूरत होती है तो अगर आप भी एथिकल हैकिंग में रुचि रखते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े। इस लेख में हम ‘एथिकल हैकिंग क्या है और एथिकल हैकिंग में करियर कैसे बनाये’ के विषय पर बात करेंगे।
एथिकल हैकिंग क्या हैं?
भले ही जमाना कितना भी डिजिटल क्यों ना हो जाए लेकिन क्राइम करने वाले लोग क्राइम के लिए अपने अपने नए तरीके ढूंढ ही लेते हैं और यही कारण है कि इतना तेजी से देश और दुनिया में डिजिटलाइजेशन बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से साइबरक्राइम भी बढ़ रहा है। एक हैकर काफी स्किल्ड होता है लेकिन वह गलत कामों के लिए है यानी कि साइबर क्राइम के लिए अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करता है लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक एथिकल हैकर के पास भी हैकर की सभी स्किल्स और कागबिलियत होती है लेकिन वह इंटरनेट की दुनिया अर्थात साइबर वर्ल्ड को सुरक्षित रखने के लिए अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करता है। एथिकल हैकर बनने के लिए जो ज्ञान प्राप्त करना पड़ता हैं उसे ही एथिकल हैकिंग कहते हैं।
Read More – सहायक अध्यापक कैसे बने? योग्यता सैलरी कार्य
एथिकल हैकिंग कोर्स और उन्हें करने हेतु योग्यता
अगर आप एथिकल हैकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कोई बेहतरीन एथिकल हैकिंग से संबंधित कोर्स कर सकते हैं। अगर एथिकल हैकिंग कोर्स को परस्यू करने के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में बात की जाए तो एथिकल हैकिंग का कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए और हैकिंग में काम आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि विंडोज और लिनक्स की अच्छी जानकारी होना भी अनिवार्य है। एथिकल हैकिंग के लिए सॉफ्टवेयर्स की अच्छी समझ होना भी जरूरी हैं।
वर्तमान में आप जिन कोर्सेज को एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए परस्यू किया जा सकता हैं उनमें सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ, सीसीएनए सर्टिफिकेशन, सर्टिफाइड एथिकल हैकर, सर्टिफाइड इंर्फोमेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशन, एसएससी साइबर फोरेंसिक्स एंड इंर्फोमेशन सिक्योरिटी, पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फोरेंसिक्स, पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ और एडवांस डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग शामिल हैं।
वैसे तो एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कई संस्थान मौजूद है लेकिन इनमें से कुछ लोकप्रिय सीईआरटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एथिकल हैकिंग, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी, मद्रास यूनिवर्सिटी, डोएक कालीकट और एसआरएम यूनिवर्सिटी हैं।
एथिकल हैकिंग में करियर कैसे बनाये?
एथिकल पैकिंग में करियर बनाने के लिए कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में रुचि होना काफी आवश्यक है और आपके पास अगर यह काबिलियत मौजूद है तो आप अपनी रुचि को कैरियर में बदलने के लिए एथिकल हैकिंग से संबंधित किसी बेहतरीन कोर्स को परस्यू कर सकते हो। एथिकल हैकिंग का कोर्स करने के बाद जब आप हैकिंग में एक्सपर्ट हो जाओगे और आपको साइबर सिक्योरिटी की समझ हो जाएगी तो आप विभिन्न कम्पनियो और एंटरप्राइजेस के साथ सेना, पुलिस, खुफिया विभाग, फॉरेंसिक डिपार्टमेंट व अन्य सरकारी विभागों के साइबर डिपार्टमेंट में नौकरी प्राप्त कर सकते हो। अगर आप एक अच्छे एथिकल हैकर बन जाओगे तो प्राइवेट कम्पनियो में आपकी शुरुआती सैलरी ही 40 से 50 हजार रुपये रहेगी।
निष्कर्ष!
आज की तेजी से आगे बढ़ती हुई डिजिटल दुनिया मे बढ़ते हुए साइबर क्राइम्स के चलते एथिकल हककर्स की डिमांड काफी बढ़ चुकी हैं। ऐसे में अगर आप एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हो तो यह एक बेहतरीन फैसला रहेगा। उम्मीद हैं कि यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित रहा होगा क्योंकि इस लेख में हमने ‘एथिकल हैकिंग क्या है और एथिकल हैकिंग में करियर कैसे बनाये’ के विषय मे बात की हैं।