AVG AntiVirus App क्या है? | What Is AVG AntiVirus App In Hindi – इंटरनेट पर आए दिन लोगो का पर्सनल डेटा चोरी हो रहा है जिसकी बजह से अब हमें इंटरनेट use करते समय काफी सावधानी बरतें की आवश्यकता है। क्योंकि हमारे फोन में एक छोटे से वायरस के आने की वजह से हमारा शरीर पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है। इसलिए आपको अपने फोन में एक Antivirus Apk को अवश्य रखना चाहिए।
जो आपके फोन को इंटरनेट के माध्यम से आने वाले वायरस से बचाकर आपको सिक्योरिटी प्रदान करें। वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे एंटीवायरस एप्लीकेशन आपको मिल जाएंगे लेकिन जब बात पॉवरफुल सिक्योरिटी फीचर्स की आती है तो अधिकांश लोगों के द्वारा AVG AntiVirus App का ही नाम लिया जाता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि AVG AntiVirus App क्या है? तो आप इस लेख को बिना छोड़े पूरा जरूर पढ़ें।
AVG AntiVirus App क्या है? | What Is AVG AntiVirus App In Hindi
अगर आप इंटरनेट पर अपने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए किसी भी अच्छे एंटीवायरस एप्लीकेशन तो आपको बहुत सारी सर्च रिजल्ट मिल जाएंगे लेकिन इनमें से कई ऐसे एप्लीकेशन भी होते हैं जो सही से कार्य नहीं करते लेकिन कुछ बहुत ही बेहतरीन फीचर वाले एप्लीकेशन भी उपस्थित हैं जिनमें से एक AVG AntiVirus App 2021 है जो एंड्रॉयड डिवाइस को harmful viruses and malware के protect करता है। यह एप्लीकेशन इतना भरोसे मंद है कि लगभग 100 मिलियन से भी अधिक लोग प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर चुके है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने सभी पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखने के साथ-साथ बहुत सारे अन्य फीचर भी प्रदान किए जाते हैं जैसे- App Lock, Photo Vault, Wi-Fi Security Scan, Hack Alerts, and App Permissions advisor.
Read More – Thumbnail Maker Apps क्या है? | What Is Thumbnail Maker Apps In Hindi
AVG AntiVirus App के फीचर्स
App Protection
इस App में बहुत ही कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जो आपके फोन के सभी ऐप्स गेम और फाइल को स्कैन करके वायरस को रिमूव करने के लिए एक एंटीवायरस के तौर पर कार्य करता है। तथा वाईफाई सिक्योरिटी को स्कैन करके आप इसके माध्यम से अपने फोन में होने वाले वायरस अटैक का अलर्ट भी प्राप्त कर सकते है।
Privacy
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ना सिर्फ केवल अपने डिवाइस में आने वाले वायरस को हटा सकते हैं बल्कि सभी जरूरी डेटा जैसे फोटो वीडियो को पासवर्ड से प्रोडक्ट कर सकते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति आपके पर्सनल डाटा से छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा।
App Lock
इसका सबसे कमाल का फीचर एप लॉक का है जिसके माध्यम से आप अपने सभी जरूरी एप्लीकेशन को प्रोटेक्ट करने के लिए पासवर्ड लगा सकते हैं जिससे आप उन एप्लीकेशन को अन्य लोगों से सुरक्षित और सिक्योर रख पाएंगे जिनमें आपकी सभी जरूरी जानकारी होती है।
Anti-Theft
यह एप्लीकेशन कितना कमाल का है कि अगर कभी आपका फोन कहीं गुम हो जाए या फिर गिर जाए तो आप गूगल मैप पर इसे खोज सकते हैं। और यदि कोई व्यक्ति आपके फोन के लॉक को खोलने की कोशिश करेगा तो उसका अलर्ट आपको आपकी जीमेल पर प्राप्त होगा जिसे आप किसी अन्य डिवाइस पर प्राप्त कर सकते हैं।
Battery Protection
AVG AntiVirus App आपके फोन के बैकग्राउंड में चलने वाले सभी डाटा को बंद करता है जिससे आपके फोन की बैटरी कम खत्म होती है और बैटरी लाइफ भी बढ़ती है जिससे लंबे समय तक बैटरी खर्च नहीं होती।
AVG AntiVirus App कैसे डाउनलोड करे?
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह एकदम फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है आप प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से इसे अपने एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं एक बार यह आपके फोन में इंस्टॉल हो जाए उसके बाद आप इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में आने वाले वायरस से डिवाइस को प्रोडक्ट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस तरह से आप AVG AntiVirus App को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।