IndiaMart Apps क्या है? | What Is IndiaMart Apps In Hindi – आज इस इंटरनेट में पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है। बहुत से ऐसे App है जिसके माध्यम से आप अपना Business Start करके पैसे कमा सकते है. IndiaMart Online B2B App भी ऐसा ही Apk है, जहाँ आप online product को Resellers, Wholesalers पर खरीद करके अपना Business स्टार्ट करके पैसे Earn कर सकते है।
अगर आप भी घर बैठे अपना पैसा कमाने के लिए IndiaMart Apps File को Download व install करना चाहते है तो आपको आज इस लेख के द्वारा हम What IndiaMart Online B2B App के साथ साथ इसमें मिलने वाले Feature और Download Process के बारे में Details प्रदान करने वाले है। ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े –
IndiaMart Apps क्या है? | What Is IndiaMart Apps In Hindi
यह पूरी दुनिया का सबसे बड़ा online B2B marketplace platform है। जिससे Install करके आप अपना खुद का Online Business शुरू कर सकते हैं यहाँ आप Online मिलने वाले सभी तरह के Product को Wholesale पर खरीदकर Sell कर सकते है या Online Reselling करके Commission कमा सकते है।
इस App को 10 मिलियन लोगो के द्वारा use किया जा रहा है। तथा playstore पर users ने इस App को सबसे High 4.7 Star Rating मिली हुई है। जिसकी बजह से इस Application को Best Business App भी कहा जाता है अगर आप इससे इस्तेमाल करना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक ध्यान से पढ़े।
Read More – मेरा राशन मोबाइल एप्लीकेशन क्या है? मेरा राशन मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें?
IndiaMart Online B2B App के फीचर्स | Features of IndiaMart Online B2B App in Hindi
इस एप्लीकेशन को use करना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें ऐसे आम फीचर्स दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है चलिए इस में मिलने वाले Features के बारे में जानते हैं-
- यहाँ आपको बहुत बहुत सारे suppliers मिलेंगे। जिसके साथ आप Product के Best Prices में खरीद सकते है। और फिर उन product को Resell करके पैसे कमा सकते है।
- यहाँ आपको हर तरह की कैटेगरी मिलेगी जिसमे आप अपनी कैटेगरी में से प्रोडक्ट को खरीद सकते है।
- आप Sellers से Live Cheat करके अपनी Requirements के हिसाब से प्रोडक्ट के बारे में पूरी Enquiries ले सकते है।
- यह App अपने users के लिए 24×7 Services provide करता है ताकि users की कोई कभी भी कोई समस्या आये तो उस समस्या का समाधान किया जा सके।
- IndianMart Online B2B से आप प्रोडक्ट सेल कर कमीशन पाकर पैसे Eran कर सकते हैं।
IndiaMart Online B2B कैसे डाउनलोड करे?
IndiaMart Online B2B Apk Download करने के लिए आप नीचे बताये जाने वाले आसान स्टेप्स को ध्यान से Follow करें।
- सबसे पहले आपको Google Play Store Open करना होगा। इसके बाद आपको IndiaMart Online B2B सर्च करना होगा।
- इसके बाद आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर IndiaMart App का आइकॉन देख पाएंगे।
- जिसके just सामने आपको एक Green Colour का Install बटन दिखाई देखा।
- इस पर क्लिक कर दे अब App Download होना शुरू हो जाएगा। App Download होने के बाद खुद ही Install हो जाएगा।
- इसके बाद आप इसमें अपनी ID बनाकर इस्तेमाल कर सकते है।
निष्कर्ष
IndiaMart Online B2B एक बहुत ही कमाल का App है। अगर आप आज ही अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके आसानी से बिना ₹1 लगाए अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं उम्मीद करते हैं आपको हमारे आर्टिकल में पता की जानकारी पसंद आई होगी आर्टिकल अच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ जरूरी जानकारी जरूर शेयर करें।