बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं Nokia के नए ईयरबड्स, 25 घंटे का है बैटरी बैकअप – टेक्नॉलजी की दुनिया में काफी तेजी से बदलाव हो रहे हैं। जिस तरह से लोग नए-नए गैजेट्स की ओर भाग रहे हैं, उसी तरह से टेक कंपनियां भी आए दिन कोई न कोई नया गैजेट लॉन्च कर रही हैं। पहले जहां सामान्य घड़ियां लोग हाथ में पहनते थे लेकिन अब उसकी जगह स्मार्टवॉच ने ले ली है। उसी तरह अब स्मार्टफोन्स के साथ ईयरबड्स का जमाना काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं और कंपनियां भी आए दिन नए-नए फीचर्स वाले ईयरबड्स लॉन्च कर रही हैं।
इस मामले में एप्पल, वनप्लस, रियलमी और शाओमी का नाम मुख्य रूप से शामिल है। वहीं अब नोकिया ने भी लोगों को बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल नोकिया मोबाइल्स ने रिचगो के साथ साझेदारी में नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। गौरतलब हो कि RichGo कंपनी एक जानी मानी ऑडियो एक्सेसरी कंपनी है और यह नोकिया के लाइसेंसर के अंतर्गत ही काम करती है।
Read More – टॉप 5 बेस्ट गेमिंग लैपटॉप अंडर 60000
नोकिया की ओर से लॉन्च किए गए इस नए ईयरबड्स में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस नए ईयरबड्स का नाम Nokia E3511 है। जिसे कंपनी ने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। जिसमें सबसे खास तो यह है कि इसे एक बार चार्ज कर आप 25 घंटे तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
कमाल के फीचर्स से है लैस
नोकिया की ओर से लॉन्च किए गए इस नए ईयरबड्स में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ANC यानी एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन सिस्टम भी दिया गया है। यह ईयरबड्स कमाल के ऑडियो एक्सीपियंस के साथ लॉन्च किए गए हैं। इसमें 10mm ड्राइवर भी मौजूद है। जिसका फायदा ये है कि आपको साउंड क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.2 का कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है।
इस ईयरबड्स में चार्जिंग केस में 350 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिससे आप इसे एक बार चार्ज कर 25 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ईयरबड्स में यूएसबी सी चार्जिंग सपोर्ट करता है।
इन कलर कॉम्बिनेशन में है मौजूद
नोकिया के E3511 को तीन बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन में मार्केट में उतारा गया है। जिसमें पहला सिल्वर, दूसरा ब्लू और तीसरा ब्लैक कलर शामिल है। इस ईयरबड्स का डिजायन भी काफी आकर्षक है, ऐसे में तीनों ही कलर कॉम्बिनेशन में यह देखने में काफी लाजवाब लगता है।
कीमत का खुलासा नहीं
नोकिया की ओर से लॉन्च किए गए E3511 की असली कीमत क्या है, इसके बारे में अभी को जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही कंपनी इस गैजेट को किन किन देशों में पहुंचाएगी। इसके बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ईयरबड्स लोगों के बजट में ही होंगे। यह ईयरबड्स यूजर्स को कितने पसंद आएंगे, यह तो इसके मार्केट में आने के बाद ही पता लग पाएगा।