आपके मुँह से बदबू क्यों आती है? जानिए 5 कारण – आज के समय में बहुत सारे लोग मुंह की बदबू या सांस की बदबू से परेशान रहते हैं। अपने मुंह की दुर्गंध गायब करने के लिए वह माउथ फ्रेशनर का उपयोग करते हैं लेकिन इसका भी असर कुछ ही समय के लिए रहता है। मुंह की बदबू आपके शर्मिंदगी का कारण बन सकती है इसीलिए इसे जड़ से समाप्त करना काफी जरूरी होता है। यदि आप भी मुंह के बदबू से परेशान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही काम आ सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपके मुंह से बदबू क्यों आती है? मुंह से बदबू आने के कारण कौन-कौन से हैं?
पेट की समस्या
यदि आपके पेट में किसी भी प्रकार का कोई इंफेक्शन हो गया है या कब्ज जैसी कोई समस्या हो गई है तो भी मुंह से बदबू आना शुरू हो जाता है। इसीलिए यदि आपके पेट में किसी भी प्रकार का कोई इंफेक्शन हो गया है तो इसका जल्द से जल्द इलाज कराएं एवं कब्ज से बचने के लिए घरेलू उपचार करें एवं डॉक्टर से अवश्य सलाह लें। पेट की छोटी आँत में हुए इंफेक्शन से पीड़ित व्यक्ति के मुंह से दुर्गंध अवश्य आता है।
मुंह में लार का उत्पादन कम होना
ड्राय माउथ नामक मेडिकल कंडीशन, जिसे ज़ेरोस्टोमिया भी कहा जाता है में भी सांसों की बदबू परेशान करती है. इस कंडीशन में मुंह में सलाइवा का प्रोडक्शन कम हो जाता है. इसके चलते मुंह में बैक्टीरिया बिल्ड-अप और हैलिटोसिस की समस्या होती है. जिन लोगों को सलैवरी ग्लैंड की समस्या होती है, उनका मुंह भी सूखा रखता है। आमतौर पर, जो लोग मुंह से सांस लेते हैं उन्हें इस तरह की परेशानी से जूझना पड़ता है।
मुंह की साफ सफाई का ध्यान रखना
मुंह की सफाई का ध्यान न रखने वाले लोगों को भी मुंह की बदबू की समस्या उत्पन्न होती है। अच्छी तरह से मुंह की साफ सफाई न करने से जीव एवं उसके अगल-बगल के हिस्सों में गंदगी जमा हो जाती है जो चढ़कर मुंह की बदबू का कारण बनती है। हम नियमित रूप से जो खानपान करते हैं, उसके कुछ अंश हमारे मुंह के अंदर कहीं न कहीं जमा हो जाते हैं। कुछ दिनों बाद यह करना शुरू कर देते हैं और इससे मुंह से दुर्गंध आना शुरू हो जाता है। इसलिए यदि आप प्रत्येक दिन में दो बार अच्छी तरह से ब्रश करते हैं तो मुंह की दुर्गंध से छुटकारा मिल सकता है।
आंख नाक एवं गले का इन्फेक्शन
यदि आपको आंख, नाक एवं गले में कोई इंफेक्शन है तो यह भी आपके मुंह की दुर्गंध का कारण बन सकता है। जब आपको खांसी जुखाम होता है और गले में खराश की समस्या उत्पन्न होती है तो ऐसी स्थिति में भी आपके मुंह से दुर्गंध आना शुरू हो सकता है। इसके अलावा यदि आपको फेफड़े का इंफेक्शन है तो भी इस दौरान मुंह से दुर्गंध आती है।
क्रैश डायट
बहुत सारे लोग अपने वजन को कम करने के लिए क्रैश डायट अपनाते हैं। यदि आप भी क्रैश डायट अपनाने जा रहे हैं तो उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि ऐसी स्थिति में आपके मुंह से दुर्गंध जरूर आती रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रैश डाइटिंग के समय आपका शरीर सबसे पहले जमा हुए फैट्स को तोड़ता है जिसके चलते एक रासायनिक प्रक्रिया होती है। इस रासायनिक प्रक्रिया में कीटोन नाम का एक रसायन उत्पन्न होता है जिसके चलते मुंह से दुर्गंध आने शुरू हो जाती है।