Current Account किसे कहते हैं? इसके क्या फायदे हैं? – जब आप किसी बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए जाते हैं तो आपसे पूछा होगा कि आपको बचत खाता (saving account) खुलवाना है या फिर चालू खाता (Current Account) खुलवाना है। इसी तरह से जब आप किसी ATM में पैसे निकालने के लिए जाते हैं तो वहां भी एटीएम मशीन के स्क्रीन बोर्ड पर आपके सामने स्क्रीन पर से बचत खाता या चालू खाता में से एक को select करने का Option मिलता है। तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि चालू खाता (Current Account) किसे कहते हैं? इसको खुलवाने से क्या फायदे और हानि हैं? इसको खोलने की क्या process हैं। आदि से संबंधित जानकारी के बारे में जानेंगे।
Current Account(चालू खाता) क्या हैं?
यह एक प्रकार से Bank Account होता है। जो की Saving Account (बचत खाता) की तरह ही होता हैं। लेकिन Current Account की मुख्य बात यह है कि इसमें से दिन में कितनी भी बार पैसे निकाले और जमा किए जा सकते हैं। जिसमें किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं कटता है। लेकिन इस में जमा पैसे पर बैंक किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देता हैं। Current account में जमा रकम से अधिक पैसे निकालने की सुविधा भी मिल जाती हैं।
Read More – स्टॉक मार्केट क्रैश क्या होता हैं? स्टॉक मार्केट क्रैश होने पर क्या करें?
Current Account किसके लिए आवश्यक है?
ऐसी बड़ी कंपनियां, व्यापारी या संस्थान, जहां पर कैसे हो के लेनदेन की बहुत अधिक मात्रा में जरूरत होती है उनके लिए Current Account खुलवाना ही आवश्यक होता हैं। अगर उनके पास थोड़ा ज्यादा कुछ पैसे इकट्ठे हो जाए तो उन्हें बैंक में जमा करवा सकें, एवं जरूरत की वस्तुओं के लिए जमा पैसे को निकलवा भी सके।
Current Account,Saving Account से अलग कैसे हैं?
सामान्य बैंक अकाउंट(Saving Account) और व्यावसायिक बैंक अकाउंट(Current Account) में अंतर निम्न प्रकार से हैं।
Saving Account
यह अकाउंट सामान्य नागरिकों के लिए होता है जो लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खोला जाता है। इसमें जमा पैसों पर बैंक की तरफ से ब्याज भी मिलता है, लेकिन पैसों के लेनदेन की मात्रा सीमित रखी जाती है। निर्धारित मात्रा से अधिक लेन-देन करने पर उस पर चार्ज भी लिया जाता है। लेकिन अब एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बढ़ने के चलते इस समस्या को बहुत कम कर दिया गया है।
Current Account
यह अकाउंट व्यावसायिक आवश्यकताओं के हिसाब से असीमित लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खोला जाता है। लेकिन Current Account में जमा पैसों पर बैंक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देता है, परंतु लेनदेन की संख्या पर किसी भी प्रकार का प्रभाव निबंध नहीं होता है। इस अकाउंट से कितनी भी बार पैसे निकलवाए जा सकते हैं। सामान्यतः: बिजनेसमैन, फर्म्स,Public enterprise अपना चालू खाता ही रखते हैं। वैसे तो चालू खाते को कोई भी सामान्य व्यक्ति खुलवा सकते हैं।
Current Account (चालू खाता ) खुलवाने के फायदे
Bank या Post Office में Current Account खुलवाने पर आपको कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं इनमें से कुछ तो बचत खाते वाली सुविधा नहीं होती और कुछ उनसे अलग सुविधाएं भी होती जो कि निम्न है
- कितनी भी बार पैसा निकालने एवं जमा करने की सुविधा मिलती है।
- ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।
- ATM card, Net Banking, digital payment की सुविधाएं।
- Checkbook और Demand की सुविधा।
- Bank Statement
- अन्य विशेष छुट credit card, आदि।
Current Account के नुकसान
Current account रखने के फायदों के बावजूद इसमें कुछ नुकसान भी है। इसमें कई बार ऐसे चार्ज लगते हैं, जो ना तो कभी सामान्य बचत खाते के साथ नहीं लगते। कुछ नुकसान निम्न हैं
- जमा पर ब्याज नहीं मिलता हैं।
- एक निश्चित राशि जमा जरुरी है।
- अकांउट के रखरखाव पर शुल्क
- निर्धारित सीमा से अधिक चेक पर चार्ज लगता हैं।
Current Account खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- दो रंगीन फ़ोटो
- एक पहचान पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता कार्ड में से कोई एक।
- राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल में से कोई एक।
- फॉर्म 60 अगर पैन कार्ड न बना हो।
मुझे उम्मीद है कि आपको चालू खाता से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी, फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।